बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीस का कहना है कि अब उन्होंने यहां काम करना सीख लिया है। जैकलीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म 'अलादीन' से की थी।
पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'किक' की सफलता के बाद जैकलीन की गिनती इंडस्ट्री की टॉप की अभिनेत्रियों में होने लगी है। जैकलीन के पास अब काम की कोई कमी नहीं है। जैकलीन ने कहा, मैंने यहां कड़ी मेहनत करना और धैर्य रखना सीखा है। कंपटीशन से कैसे डील किया जाए, आपके बारे में लोगों की राय से कैसे डील किया जाए। यह भी मैंने सीखा। इसकी वजह से ही आज मैं बेहतर इंसान बन पाई हूं। आज हो सकता है कि मैं किसी शख्स के बारे में कुछ नोटिस करूं लेकिन उनके काम से मैं कभी उनको जज नहीं करुंगी।
जैकलीन ने कहा, `एक कलाकार के तौर पर आपको अपने लिए बेहद कम टाइम मिलता है। आपके पास हमेशा कोई न कोई काम होता है। इस वजह से आप कई रेग्लयुर चीजें मिस कर देते हैं। साथ ही आपका हमेश अच्छा दिखना बेहद जरुरी होता है।`
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST