बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रनबीर कपूर का कहना है कि निर्देशक इम्तियाज अली और गीतकार इरशाद कामिल ने फिल्म जगत में उनकी सफलता में अपार योगदान दिया है। रनबीर ने दोनों के साथ 'रॉकस्टार' में काम किया था। 'रॉकस्टार' फिल्म में रनबीर (32) को एक कॉलेज स्टूडेंट, एक रॉकस्टार और उसकी प्रेमकहानी को दर्शकों और फिल्म आलोचकों सभी ने सराहा था।
जल्द ही रनबीर इम्तियाज के साथ 'तमाशा' में फिर से दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी। गौरतलब है कि इम्तियाज के साथ दीपिका की भी यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वे उनके साथ 'लव आजकल' कर चुकी हैं।
रनबीर ने कहा, ''फिल्म जगत में उनका (इम्तियाज,इरशाद) क्या योगदान है यह किसी से छिपा नहीं है और मेरे खुद के करियर में इन दोनों का योगदान अतुल्नीय है। 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में मैंने जो कुछ पाया उसका श्रेय इम्तियाज और इरशाद को ही जाता है।'' वह यहां इरशाद के नये काव्यसंग्रह के विमोचन पर बोल रहे थे। इस दौरान इम्तियाज भी मौजूद थे।
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST