फिल्म अभिनेत्री निमरत कौर ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म 'द लंच बॉक्स' का प्रतिनिधित्व करने लंदन गई हैं।
इससे पहले उन्होंने स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड्स में भी फिल्म का प्रतिनिधित्व किया था। रितेश बत्रा के निर्देशन वाली 'लंच बॉक्स' में अपनी भूमिका के लिए सराही गईं। निमरत ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर 'द लंच बॉक्स' की टीम को एकजुट होकर फिल्म को बढ़ावा देने के लिए आह्वान किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "लंदन में यह सप्ताहांत साधारण नहीं होगा। टीम 'द लंच बॉक्स' चलिए यह कर दिखाएं।"
बाफ्टा अवॉर्डस में 'द लंच बॉक्स' को गैर अंग्रेजी भाषी सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकित किया गया है। फिल्म में अभिनेता इरफान खान ने भी काम किया है। बाफ्टा अवॉर्ड्स का आयोजन आठ फरवरी को लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में किया जाएगा। फिल्म दो अंजान लोगों के बीच प्रेम की कहानी है। भारत में फिल्म 2013 में प्रदर्शित हो चुकी है, जबकि ब्रिटेन में यह 2014 में प्रदर्शित की गई थी।
Monday, February 09, 2015 15:49 IST