इन दिनों जहाँ सनी लियोन अपनी आगामी फिल्म 'एक पहेली लीला' के लिए खबरों में हैं वहीं दूसरी और एक और चौकाने वाली खबर यह भी है कि सनी लियोन इसी फिल्म के एक दृश्य के दौरान 100 लीटर दूध से नहाईं हैं।
खबरों की माने तो फिल्म 'लीला' का एक दृश्य राजस्थान के ठन्डे मौसम में फिल्माया गया है। जिसमें सनी लियोन को 100 लीटर दूध से नहलाया गया। सनी को ठंड ना लगे इसके लिए दूध में गर्म पानी मिलाया गया।
सिर्फ इतना ही नही शूटिंग के दौरान सनी को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। सनी के शरीर पर चकते पड गए लेकिन बावजूद इसके सनी शूट करती रही। फिल्म लीला के हालिया रिलीज ट्रेलर और पोस्टर में उन्हें दूध में भीगे हुए देखा जा रहा है।
Monday, February 09, 2015 15:49 IST