फिल्म 'रंग दे बसंती' से चर्चित हुए अभिनेता कुणाल कपूर अपनी प्रेमिका नैना बच्चन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। उन्होंने शादी की बधाई और नए जीवन की शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा किया।
कुणाल ने अपने विवाहस्थल की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के साथ लिखा, "हमारी शादी पर सब की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"
कुणाल की पत्नी नैना अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं। दोनों सोमवार को सेशेल्स आइलैंड पर अपने परिवारों और करीबी लोगों की मौजूदगी में एक बेहद निजी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। एक सूत्र के मुताबिक, "कुणाल हमेशा से ही अपने तरीके से चीजें करने के लिए मशहूर रहे हैं और सादगी से शादी करना भी उनके तरीकों में से एक है।"
नैना की चचेरी बहन श्वेता बच्चन नंदा (अमिताभ की बेटी) ने कुणाल से उनकी मुलाकात कराई थी। कहा जा रहा है कि नवविवाहित जोड़ा जल्द ही दिल्ली में शादी की दावत देने की योजना बना रहा है, जहां नैना के अभिभावक रहते हैं।
Tuesday, February 10, 2015 16:48 IST