Bollywood News


​अगर अनुष्का ना होती तो '​एनएच 10​'​ के सेट पर ​हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

​अगर अनुष्का ना होती तो '​एनएच 10​'​ के सेट पर ​हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
हाल ही में अनुष्का शर्मा ​ने अपनी आगामी फिल्म '​एनएच ​10' का ट्रेलर जारी किया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसी फिल्म के शूटिंग सेट पर अनुष्का शर्मा ने एक बड़ी दुर्घंटना होने से रोक ली।

दरअसल इस फिल्म की सारी शूटिंग रियल लोकेशंस पर ही की गई है। ऐसे में शूटिंग के दौरान जब एक दृश्य फिल्माया जा रहा था तो तेज हवा चल रही थी। सीन कुछ यूं था ​कि अनुष्का को कैम​रे की​ ओर दौड़ कर आना था।​ इसी​ सीन के लिए खास तौर पर मून बॉक्स एक क्रेन​ की​ सहायता से ​150 फ़ीट ऊपर लटकाया गया था।​जैसे ही अनुष्का ने शॉट शुरू किया तो उन्होंने देखा ​कि ​लाइट बॉक्स आँधी के चलते फट गया है और भीतर की लाइट्स झूल रही ​है।​

​लाइट्स का वजन तक़रीबन ​100 किलो था और वह क्रू के ऊपर खतरनाक ढंग से झूल​ रही थी। उसी क्षण ​अनुष्का ने बिना देरी किये पूरी जगह खाली ​करवा दी।​ जिसके चलते सेट पर भयंकर दुर्घटना ​होने से बच गई।

End of content

No more pages to load