Bollywood News


कमियों को अपने पंख बना लें: ऋतिक रोशन

कमियों को अपने पंख बना लें: ऋतिक रोशन
हकलाने व मस्तिष्क संबंधी समस्या को मात देने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने साबित कर दिया है कि जीवन में आने वाली हर समस्या का तोड़ निकाला जा सकता है​। वह कहते हैं कि अगर नजरिया सही हो, तो आपकी अक्षमता या कमियां आपके पंख बन सकती हैं​।

​ लचकदार डांस हो या फिर ऐट पैक ऐब्स 41 साल के ऋतिक हर तरह से अपनी महिला प्रशंसकों को लुभाने में कामयाब रहे हैं​। ऋतिक अपनी सफलता व शोहरत का श्रेय अपने संघर्ष को देते हैं​।

​​ ऋतिक ने कहा "मैं आज जो कुछ हूं, वो अपनी अक्षमता और संघर्ष की वजह से हूं​। आप जिस संघर्ष या पीड़ा से गुजरे हों, अगर उसके प्रति आपका नजरिया सही हो तो वो सब चीजें असल मायने में आपके पंख बन सकती हैं​।​ यह आपकी ऊंची उड़ान भरने में मदद कर सकती है​।​ मैं यही संदेश देना चाहता हूं​।​"​

​ पिछले साल ऋतिक अपनी पत्नी सुजैन से अलग हो गए​।​ इस उतार-चढ़ाव भरे वक्त में भी उन्होंने 'बैंग बैंग' जैसी सफल फिल्म दी​।​उनका मानना है कि हर व्यक्ति में अपनी परेशानियों से उबरने का माद्दा होता है​।​ वह अपने जीवनशैली ब्रांड 'एचआरएक्स' के माध्यम से इस संदेश पर जोर देना चाहते हैं​।​​

​ ऋतिक ने कहा, "हर इंसान को अपनी बाधाओं से उबरने और हर समस्या या अक्षमता से बाहर निकलने के बारे में अपने दिमाग को जागरूकर करना होगा​।​"​

​ उन्होंने कहा​, "एचआरएक्स का उद्देश्य वैसे ही सशक्त बनाना है​।​"

ऋतिक इस वक्त भुज (गुजरात) में अपनी आगामी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं​। वह स्वयं को एक जीता-जागता उदाहरण बताते हैं, जो जिंदगी के हर बुरे दौर से बाहर निकल आए​। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा कर सकते हैं, तो कोई भी कर सकता है।​

​ उन्होंने कहा, "मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं। इसलिए मैं लोगों को यह बताने के लिए कि मुझमें व उनमें कोई अंतर नहीं है, अपना उदाहरण देना चाहता हूं​।​ मैं अक्सर मेरे प्रशंसकों को यह कहता सुनता हूं कि 'हां, लेकिन वह ऋतिक है, वह यह कर सकता है क्योंकि वह ऋतिक रोशन है​।​"

End of content

No more pages to load