बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनमें अपनी फिल्मों को लेकर बहुत जुनून है और वह अपनी हर फिल्म से अपने बच्चे जैसा बर्ताव करते हैं।
वरुण फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'बदलापुर' की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। 27 वर्षीय वरुण ने यहां 'बदलापुर' के प्रचार के समय एक रोड शो के दौरान कहा, "मैं जब एक फिल्म करता हूं, तो यह नहीं सोचता कि 'ओह, इस फिल्म का निर्देशक तो वह है, इसलिए यह तो उसकी फिल्म है। मेरे ख्याल से एक फिल्म के प्रति मुझमें जितना प्यार है, उस पर मैं किसी को भी चुनौती दे सकता हूं। मैं अपनी फिल्मों के लिए अपनी जान दे सकता हूं।"
वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। 'बदलापुर' के अलावा वह 'एबीसीडी 2′ में भी नजर आएंगे। 'बदलापुर' 20 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Tuesday, February 10, 2015 16:48 IST