Bollywood News


पहचान कौन: शराब के नशे में नाइटक्लब में जंगलियों की तरह नाचते दिखे ये अभिनेता

पहचान कौन: शराब के नशे में नाइटक्लब में जंगलियों की तरह नाचते दिखे ये अभिनेता
​हाल ही में बॉलीवुड के एक बेहद प्रतिभावान अभिनेता को एक नाइट क्लब में जंगलियों की तरह नाचते हुए देखा गया। अभिनेता को देखकर साफ़ पता चल रहा था कि वह इस वक्त पूरे नशे में हैं।

​ये अभिनेता बॉलीवुड के नवोदित सुपरस्टारों में गिने जाते हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत और पहचान इनका बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना है। लेकिन हाल ही में जब वह एक नाइटक्लब में रात को पहुंचे तो हर किसी की आँखें सिर्फ और सिर्फ उन्हीं पर ही टिकी थी। ​इसके बाद उन्होंने कुछ पैग मारे और काउंटर पर ही चढ़कर नाचना शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक कुर्सी से दूसरी पर कूदना भी शुरू कर दिया।

​वहीं एक सूत्र का कहना है, "वह वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचे थे और उस वक्त पहले से ही नशे में थे। वह उस समय वह सातवें आसमान पर थे। यहाँ तक कि वहां उपस्थित सभी लोग भी उन्हें देखकर हैरान थे।"

​इस मौके पर उन्होंने ना सिर्फ अपने फैंस के साथ फोटो खिचाई बल्कि उनके साथ डांस भी किया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपना खुद का मजाक बनने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। डांस से थकने के बाद जब वह बैठना चाहते थे तो उनके दोस्तों में से किसी एक ने उनकी कुर्सी खिसका दी और वह गिर पड़े। लेकिन उस वक्त वह इतने नशे में थे कि उन्हें इस बात का भी कोई फर्क नहीं पड़ा कि उनके साथ क्या हुआ। इसके बाद उनके दोस्त उन्हें गाडी तक लेकर गए और कार में बिठाया। सिर्फ यही नहीं एक सूत्र का तो यह भी कहना है कि उसके अगले दिन तो उन्हें यह तक भी याद नहीं रहा कि रात को उन्होंने नाइटक्लब में क्या किया था।

End of content

No more pages to load