Bollywood News


​​शादी दो लोगों का नहीं, दो परिवारों का मिलन : अमिताभ

​​शादी दो लोगों का नहीं, दो परिवारों का मिलन : अमिताभ
अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन सेशेल्स में अभिनेता कुणाल कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। अमिताभ ने कहा कि विवाह का बंधन दो लोगों को ही करीब नहीं लाता, बल्कि यह दो परिवारों को भी करीब लाता है।​

अमिताभ ने अपने आधिकारिक वेबसाइट 'एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' पर लिखा, "विवाह दो आत्माओं के मिलन का बंधन है..लेकिन मेरे लिए विवाह का बंधन दो परिवारों को एक रिश्ते में बांधने का बंधन है..यह बंधन विवाह से भी ज्यादा प्यारा बंधन है..यही वह बंधन है, जो साथ होने और एकजुट होने का एहसास देता है।"​

​ कुणाल और नैना सेशेल्स के समुद्र तट पर सोमवार को परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंध गए।

End of content

No more pages to load