शाहरुख खान व काजोल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'माय नेम इज खान' गुरुवार को पांच साल की हो गई। इस खास दिन पर शाहरुख खान और फिल्म के निर्देशक करण जौहर फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों में खो गए।
करण ने एक ट्वीट में लिखा, "मेरे लिए 'माय नेम इज खान' एक बेहद खास फिल्म है। यह पांच साल की हो गई।"
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, "करण, काजोल, रवि, दीपा, शिबानी और बाकी सभी का शुक्रिया। नूर-ए-खुदा।" फिल्म की कहानी ऑटिम से ग्रस्त मुस्लिम युवक रिजवान खान, उसके हिंदू लड़की से शादी करने और अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमले के बाद उनकी जिंदगियां बदलने के इर्दगिर्द घूमती है।
Friday, February 13, 2015 17:45 IST