सैफ अली खान अभिनीत 'एजेंट विनोद' फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा है कि फिल्म अपनी लंबाई की वजह से विफल हुई। राघवन ने आईएएनएस से कहा, "मेरे ख्याल से फिल्म ज्यादा लंबी थी।"
हमने इसे बान्ड फिल्म (जेम्स बान्ड फ्रेंचाइजी की फिल्म) की तरह बनाने की कोशिश की थी। मुङो बुरा लगता है कि मैंने हाथ में आया मौका गंवा दिया। मैं इस किस्म की फिल्म दोबारा बनाना चाहूंगा।"
2012 में रिलीज हुई 'एजेंट विनोद' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म में करीना कपूर भी थीं। राघवन ने कहा कि तमिल व मराठी फिल्म बनाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। वह इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'बदलापुर' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म में वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, यामी गौतम व हुमा कुरैशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'एजेंट विनोद' की विफलता के पीछे उसकी लंबाई: राघवन
Friday, February 13, 2015 17:45 IST


