बॉलीवुड में दोस्ती और रिश्ते बनते और बिगड़ते ही रहते हैं। बॉलीवुड में एवलिन और सनी के बाद अब एक और नई दोस्ती की काफी चर्चा हो रही है और वह सोनम और जैकलीन की दोस्ती।
दोनों हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में देखी गई और दोनों एक दूसरे के साथ जिस प्रेम-प्यार और दोस्ताना स्वभाव में नजर आई उस से लग रहा था जैसे दोनों पिछले जन्म की बहने हो।
वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्रियां ज्यादातर अपनी दुश्मनी के लिए ही जानी जाती हैं लेकिन बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिनमें आपस में काफी दोस्ताना रिश्ते हैं। सोनम और जैकलीन के जैसे ही कुछ दिनों पहले 'कुछ कुछ लोचा है' के सेट पर सनी लियोन और एवलिन शर्मा को भी ऐसे ही घुलते-मिलते देखा गया था।
इस सिलसिले में एवलिन का कहना है, "मैं इस बात से चकित थी कि सनी और मेरी बॉंडिंग इतनी अच्छी हो जाएगी। दरअसल इस बॉंडिंग की शुरूआत हमारी फिल्म के सेट पर हुई लेकिन जैसे-जैसे हमनें अपनी अपनी दिलचस्पी शेयर करनी शुरू की हमनें जाना कि हममें काफी कुछ कॉमन है। जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि हम दोनों पश्चिमी देशों से हैं लेकिन हमारी जडें भारतीय हैं। मुझे लगता है हम दोनों एक ही तरह का ह्यूमर शेयर करते हैं। शायद यही वजह है कि हमारी इतनी बनती है।"
Saturday, February 14, 2015 14:34 IST