Bollywood News


अभिषेक का सपना हुआ पूरा

अभिषेक का सपना हुआ पूरा
​अभिनेता अभिषेक बच्चन बचपन से ही दिग्गज बास्केट बॉल खिलाड़ी मैजिक जॉनसन से मिलने की इच्छा रखते थे​। उनका यह सपना न्यूयॉर्क शहर में एनबीए ऑल-स्टार वीकेंड के दौरान पूरा हो गया​।

अभिषेक ने सोमवार को जॉनसन की मौजूदगी वाली एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की​। उन्होंने लिखा, "आज मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया​। मैं अपने आदर्श मैजिक जॉनसन से मिला​। इतनी जबर्दस्त प्रेरणा बनने के लिए आपका शुक्रिया​।"​

​​ अभिषेक ने इससे पहले बताया कि उनकी बेशकीमती दो जर्सियों पर जॉनसन ने ऑटोग्राफ दिए​। अभिषेक को सात फरवरी को मुंबई में एनबीए ऑल-स्टार वीकेंड 2015 का गुडविल एंबेस्डर घोषित किया गया​।​

End of content

No more pages to load