अभिनेता अभिषेक बच्चन बचपन से ही दिग्गज बास्केट बॉल खिलाड़ी मैजिक जॉनसन से मिलने की इच्छा रखते थे। उनका यह सपना न्यूयॉर्क शहर में एनबीए ऑल-स्टार वीकेंड के दौरान पूरा हो गया।
अभिषेक ने सोमवार को जॉनसन की मौजूदगी वाली एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "आज मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया। मैं अपने आदर्श मैजिक जॉनसन से मिला। इतनी जबर्दस्त प्रेरणा बनने के लिए आपका शुक्रिया।"
अभिषेक ने इससे पहले बताया कि उनकी बेशकीमती दो जर्सियों पर जॉनसन ने ऑटोग्राफ दिए। अभिषेक को सात फरवरी को मुंबई में एनबीए ऑल-स्टार वीकेंड 2015 का गुडविल एंबेस्डर घोषित किया गया।
Tuesday, February 17, 2015 15:45 IST