मंझे हुए अभिनेता ओम पुरी आने वाली फिल्म 'चापेकर ब्रदर्स' में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की भूमिका निभाएंगे। ओम पुरी ने आईएएनएस को बताया, ऐसी महान शख्सियत की भूमिका निभाना सम्मान की बात है।
मैं अपने शोध के जरिए तिलक जी के बारे में कुछ चीजें तलाश रहा हूं। इंटरनेट पर अथाह जानकारी उपलब्ध है, जिससे मेरे लिए उनका अभिनय करना आसान हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे यह भी लगता है कि फिल्म की टीम ने पर्याप्त शोध किया है, जो भूमिका की बारीकियां समझने में मेरी मदद करेगा। मुझेे भरोसा है कि पृष्ठभूमि की इतनी अधिक जानकारी से मैं आराम से भूमिका निभा लूंगा।"
यह फिल्म 1897 में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले चापेकर बंधुओं का गौरवपूर्ण सफर पेश करेगी। फिल्म के निर्देशक मिलन अजमेरा और निर्माता गिरिवा प्रोडक्शंस के घनश्याम पटेल हैं। इसकी शूटिंग गुजरात के वडोदरा शहर में शुरू हो गई है।
Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST