ये अभिनेता पिछले साल अपनी एक फिल्म की सकारात्मक आलोचनाओं के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहे थे। आजकल ये सिंगल अभिनेता अपने नए-नए फ्लर्टिंग हथकंडों के चलते खबरों में हैं।
एक सूत्र का कहना है, "इसमें कोई नई बात नहीं है। वह हमेशा से ही अपने फ्लर्टी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं वह हाल ही में भी फिर से किसी अपनी सह-अभिनेत्री के साथ जम कर फ़्लर्ट मार रहे थे।"
अब से पहले लगभग अपनी सभी सह अभिनेत्रियों के साथ वह रिलेशनशिप में रहने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। यहाँ तक कि वह सबसे ज्यादा अपनी जिस आदत को लेकर चर्चा में रहते हैं वह है उनका देर रात अपनी महिला दोस्तों को मेसेज और अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें भेजना। सिर्फ इतना ही नही वह अपनी इन्ही मित्रों को अपने घर पर इन्वाइट करने के लिए भी जाने जाते हैं।
यहाँ तक कि इंडस्ट्री के एक आंतरिक सूत्र का तो यह भी कहना है कि वह अपने सिंगल स्टेट्स का पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं।
Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST