बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान हॉलीवुड फिल्म के इंफर्नो में काम करने जा रहे है। इरफान खान रहस्य रोमांच से परिपूर्ण फिल्म इंफर्नो में टॉम हेंक्स ओमर साई और फेलिसिटी जोन्स के साथ काम करते नजर आयेंगे।
वर्ष 2006 में प्रदर्शित द डा विंची कोड और वर्ष 2009 में प्रदर्शित एंजिल्स एंड डिमॉस के बाद इंफर्नो इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। फिल्म की कहानी डेन ब्राउन द्वारा लिखे गए एक उपन्यास से ली गई है।
इस फिल्म के जरिये रोन हावर्ड बतौर निर्देशक वापसी करेंगे1 इरफान खान इसमें जेलर की भूमिका में नजर आएंगे। इंफर्नो 14 अक्टूबर 2016 को प्रदर्शित होगी।
Thursday, February 19, 2015 14:23 IST