स्वयं का फैशन लेबल 'इमारा' लॉन्च कर चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि यह उनका सपना था।
श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, "एक समय था जब खुद का फैशन लेबल लांच करना एक सपना था। यह अब सपना नहीं रहा। इमारा पर नजर डालें। यह आधुनिक भारतीय महिलाओं के लिए मेरी फैशन श्रंखला है।"
25 वर्षीया श्रद्धा के फैशन लेबल के लिबास काफी किफायती हैं। वे 799 से 3,999 रुपये के बीच उपलब्ध हैं। परिधान रचना की थीम फंतासी है।
पूरा हुआ श्रद्धा का सपना
Thursday, February 19, 2015 14:23 IST


