सोनम कपूर हालही में हॉस्पिटल में इलाज करवा कर लौटी है और इसके तुरंत बाद ही वे शूट पर लौट आयी। सोनम 'प्रेम रतन धन पायो' इस फिल्म स्पेशल राजस्थानी सॉन्ग के लिए कर्जत तक ट्रेवल कर रही है जब की उनके पाँव में चोट लगी हुई है।
सोनम ने स्पेशल पपेट थीम पर आधारित इस सॉन्ग की शूटिंग तीन रातो से कर रही है , इसी सॉन्ग की शूटिंग के वक्त पिछली रात सोनम चोटिल हो गयी। सोनम एकदम से फिसल गयी और उनकी टखने छिल गए और पाँव में चोट लग गयी।
इस सॉन्ग में सोनम पुरे राजस्थानी अवतार में दिखेगी बड़े वजनदार लहंगे और वजनदार चांदी की जेवरात पहने हुए नजर आएगी। चोटिल होने के बावजूद सोनम ने फैसला किया की शूटिंग यूं ही जारी रखें ताकि कास्ट और क्रू समय पर शूट निपटा लें।
फ़िलहाल सोनम मुंबई में है और चोट से बाहर आरही है, इस घटना के बाद सारा ही क्रू सोनम की प्रशंसा कर रहा था की किसी सोनम ने उनके चहरे पर चोटिल होने की कोई शिकन आने नहीं दी और शूट भी समय पर पूरा करलिया।
Sunday, February 22, 2015 12:29 IST