पहले अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' और ऋतिक की 'मोहनजोदड़ो' 15 अगस्त 2016 के मौके रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म ' बादशाओ' निर्माताओं ने इसे बदलकर स्वंत्रता दिवस के बजाय 25 मार्च कर दिया है। जिस से फिल्म ऋतिक के साथ टकराने से बच गई है।
इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म निर्माता मिलान लुथरिया कहते हैं, "हम फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर में शुरू करने की सोच रहे थे लेकिन अब अजय के पास अगस्त से अक्टूबर तक की डेट ही हैं। भूषण कुमार और मैं इस फिल्म को एक साथ मिलकर बना रहे हैं। जो बहुत सारे ह्यूमर के साथ एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है। हम इसकी शूटिंग देश और विदेश में दोनों ही जगहों पर करेंगे।"
'बादशाहो' अजय देवगन द्वारा 2015 में साइन की गई सबसे पहली फिल्म थी, जिसे अजय ने अपनी फिल्म 'शिवाय' की घोषणा के बाद स्वीकार किया था। 'शिवाय' अजय देवगन की होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म है।
'बादशाहो' अजय देवगन की मिलान लुथरिया के साथ चौथी फिल्म है, इस से पहले वह उनके साथ 'कच्चे धागे', चोरी-चोरी, और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फ़िल्में कर चुके हैं। उनकी इस फिल्म 'बादशाहो' की कहानी भी रजत अरोड़ा ने ही लिखी है जिन्होंने इस से पहले 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की कहानी लिखी थी।
वहीं अगर फिल्म की तारीख के बदले जाने की बात करने तो मिलान लुथरिया ने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने फिल्म की तारीख को 'मोहनजोदड़ो' के साथ टकराव से बचाने के लिए बदला है।
मिलन कहते हैं, "दो बड़ी फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन हमने अगस्त में फिल्म को रिलीज करने का फैंसला यह सोचकर लिया था कि हम मार्च 2016 तक शूटिंग खत्म कर लेंगे। लेकिन अब जब फिल्म की शूटिंग ही अक्टूबर में खत्म होगी तो इतने लम्बे समय तक इंतजार करना ठीक नहीं होगा।