अभिनेत्री निमरत कौर जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'लंच बॉक्स' से अपनी पहचान बनाई है, अब वह अगली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।
32 वर्षीय अभिनेत्री ने अक्षय के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है। फोटो में अक्षय और निमरत दोनों ही अपनी इस थ्रिलर फिल्म का मुहूर्त करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन कर रहे हैं।
निमरत ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है, "ऊपर से पकड़ें और बैहते रहिये।" हालाँकि निमरत 2013 के बाद से सिल्वर स्क्रीन पर तो नजर नहीं आई लेकिन उन्होंने इस दौरान यूएस टेलीविजन पर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई। वह अमेरिकन सीरीज 'होमलैंड' में एक आईएसआई एजेंट के तौर पर तस्नीम कुरैशी की भूमिका में नजर आई।
अक्षय कुमार और निमरत कौर ने शुरू की 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग
Monday, February 23, 2015 15:00 IST


