Bollywood News


ओह माय गॉड: अक्षय, सैफ और अजय 2014 के सबसे खराब अभिनेता?

 ओह माय गॉड: अक्षय, सैफ और अजय 2014 के सबसे खराब अभिनेता?
​'एक्शन जैक्शन', हमशक्लज़' और 'किक' ऐसी फ़िल्में हैं जो इस बार 8 मार्च को होने जा रहे पांचवे वार्षिक घंटा पुरस्कार​ में छाने वाली हैं। यह पुरुस्कार की सबसे रद्दी फिल्मों को दिया जाता है।

​इस बार 2014 की फिल्मों के आधार पर यह पुरुस्कार जिन अभिनेताओं की झोली में जाने वाला है वह अभिनेता हैं, अक्षय कुमार जिन्होंने 2014 में 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्म से दर्शकों को पकाया। दूसरे कलाकार हैं अजय देवगन जिन्होंने 'एक्शन जैक्शन' से दर्शकों को सिरदर्द दिया और तीसरे कलाकार हैं सैफ अली खान और रितेश देशमुख जिन्होंने 'हमशकल्स' जैसी फिल्म दर्शकों को दिखाई।

​सिर्फ ये अभिनेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस सूची में शामिल हैं। जिनमें बिपाशा बासु, (क्रिएचर 3डी), सोनाक्षी सिन्हा (हॉलिडे और एक्शन जैक्शन) और सनी लियोन (रागिनी एमएमएस 2) के लिए सबसे ख़राब अभिनेत्री के ख़िताब से नवाजी जाएंगी।

End of content

No more pages to load