सलमान खान खान ने हाल ही क्रिकेट के मैदान के महान बल्लेबाज और अनुष्का शर्मा के कथित बॉयफ्रेंड विराट कोहली को चिकने छोरे के नाम से सम्बोधित किया है। उन्होंने यह बयान दुबई के एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के मौके पर दिया।
पत्रकारों से बात-चीत के दौरान सलमान ने कहा, `मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली जैसा हूं, मैं विराट जितना चिकना नहीं दिखता यार।
वहीं जब सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "ऐसा कई बार हुआ जब मैं शादी करते-करते रह गया, क्योंकि लगता है भगवान मुझ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। आप मेरे इस बयान का मतलब शादीशुदा लोगों से पूछ सकते हैं।"
सलमान ने आगे यह भी कहा, "एक न एक दिन तो किस्मत दगा देगी ही और मुझे लगता है जल्द ही वह दिन आने वाला है। वैसे शादी से ज्यादा मुझे बच्चे पसंद हैं और बैगर शादी के बच्चे मुमकिन भी नहीं है, इसलिए शादी तो करनी ही पड़ेगी।
मैं विराट कोहली के जितना चिकना नहीं दिखता यार: सलमान
Monday, February 23, 2015 18:06 IST


