वैसे तो इन अभिनेता महोदय का फ़िल्मी करियर कभी भी पटरी पर ही नहीं चढ़ी लेकिन अगर इनके नखरों की बात की जाए तो वह किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं। कहा जा रहा है कि आज कल उनके नखरे सातवें आसमान पर हैं। इसी के चलते उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस ने उनके न सुधरने पर बाहर का रास्ता दिखाने की धमकी भी दे डाली है।
एक सूत्र का कहना है, "अभिनेता की इन्ही हरकतों पर प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की भी धमकी दी है।
सूत्र ने आगे यह भी कहा, "इस कम्पनी में काम करने वाले अभिनेताओं में से यह एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जो न सिर्फ अपने काम को हलके में ले रहे हैं बल्कि खूब नखरें भी दिखा रहे हैं। यह अभिनेता एक दिग्गज फ़िल्मी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। लेकिन अगर इस अभिनेता के फ़िल्मी करियर की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इनकी फ़िल्में धराशायी ही रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इनके नखरें कम नहीं हैं। अब उनका नया फंडा है कि उनसे जुडी किसी भी फ़िल्मी कार्यवाही को पहले उनके पिता से अप्रूवड करवाना पड़ेगा।
उनके इस नखरे के चलते फ़िल्मी गृह-निर्माण कंपनियां और टेलेंट मैनेजमेंट विंग खुश नहीं हैं। जिसके चलते उन्होंने अभिनेता से इस बारे में साफ तौर पर बात करने के लिए एक मीटिंग का भी आयोजन किया।
Tuesday, February 24, 2015 14:01 IST