हालाँकि इन दिनों क्रिकेट विश्व कप का जादू अपने चरम पर है, लेकिन इसके बावजूद वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 23.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "फिल्म की कमाई दूसरे दिन बढ़ी और रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के चलते इसमें मामूली सी यानी 50 लाख की गिरावट आई। वहीं अगर इसके साथ एक और रिलीज हुई फिल्म 'किस्सा' पर नजर डाले तो उस फिल्म का भाग्य काफी निराशाजनक रहा।"
'बदलापुर' के काफी हिंसात्मक और खून-खराबे से भरपूर होने के बावजूद भी फिल्म ने मौखिक तौर पर काफी पब्लिसिटी हांसिल की है और दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब रही है।"
वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा का कहना है, "यह एक ऐसी ए-लिस्ट फिल्म है जो कम बजट में बनी है और फिर भी अच्छा काम कर रही है खासतौर पर मल्टीप्लेक्स थियेटरों में। शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। वहीं रविवार को भी फिल्म ने कमाई को बना कर रखा। यहाँ तक कि रविवार को भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच भी था। और अगर फिल्म ने अपनी कमाई को इसी तरह इस हफ्ते भी बना कर रख लिया तो इसकी कलेक्शन काफी ऊपर तक जाएगी।"
बॉक्स ऑफिस: तीन दिनों में 'बदलापुर' ने कमाए 23.50 करोड़
Tuesday, February 24, 2015 14:01 IST


