अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच के रिश्तों को लेकर श्रौताओ के बीच खबरें बेहद लोकप्रिय रही हैं। दोनों जगह-जगह कई बार साथ-साथ देखे जाते हैं। यहाँ तक कि दोनों की सगाई जैसी भी खबरें आने लगी थी। लेकिन उन्हें दोनों ने नकार दिया। लेकिन इन दोनों की एक बात है जो इस कपल को बॉलीवुड के दूसरे कपल से अलग करती है वह यह कि इन दोनों ने अगर अपने प्रेम को स्वीकार नहीं किया तो कुछ छुपाया भी नहीं, यानी अपने रिश्ते से इंकार भी नहीं किया।
आगे जाके इस रिश्ते की मंजिल जो भी हो लेकिन फिलहाल दोनों के बीच के कनैक्शन को देखकर यही कहा जा सकता है कि दोनों के बीच में रिश्ते काफी मजबूत हैं। पिछले साल जब विराट अनुष्का के साथ मुंबई के ही एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जाते हुए देखे गए थे तो उनके गले में एक चैन देखी गई थी, अब बिलकुल वैसी ही चैन अनुष्का के गले में भी नजर आ रही है।
वैसे फिलहाल अनुष्का और विराट दोनों ही अपने-अपने प्रोफेशन में बेहद व्यस्त हैं। एक और जहाँ अनुष्का अपनी फिल्म 'एनएच 10' के प्रोमोशन में जुटी हैं वहीं दूसरी और विराट कोहली भी क्रिकेट विश्वकप में व्यस्त हैं। ऐसे में दोनों का मिलना तो मुश्किल ही है लेकिन कहा जा सकता है कि फिर भी दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं।
लगता है एक दूसरे के दिल के बेहद करीब हैं विराट और अनुष्का
Wednesday, February 25, 2015 10:44 IST


