Bollywood News


​करण और रणवीर पब्लिसिटी स्टंट के लिए गालिया नही दे सकते: राखी सावंत

​करण और रणवीर पब्लिसिटी स्टंट के लिए गालिया नही दे सकते: राखी सावंत
एआईबी रोस्ट ने फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे देश में ऐसी खलबली मचाई कि यह मामला बेहद आम हो गया। वहीं देश के इस सबसे चर्चित मुद्दे पर जहाँ बॉलीवुड के कुछ फ़िल्मी दिग्गजों ने अफ़सोस जताया और निंदा की वहीं कुछ इसके पक्ष में भी दिखे। वहीं अब इस मुद्दे पर एक और बयान आया है बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री राखी सावंत का। जब राखी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका बेहद बेबाकी से जवाब दिया। यह मौका था राखी के एक फोटो शूट का जहाँ राखी ने पत्रकारों से आमने-सामने बात की ऐसे में जब राखी से एआईबी रोस्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने उसी बेबाकी भरें अंदाज में जवाब दिया। हालाँकि राखी ने पहले तो कहा कि इसमें कुछ भी गलत नही था और आज लोग यही सब कुछ सुनना चाहते हैं और इसी लिए इसे इतनी टीआरपी भी मिली। ​राखी सावंत ने एआईबी रोस्ट से जुड़े सवाल पर कहा, "​मैं खुद जाकर वहां गालियां देना चाहूंगी। क्योंकि सब यहीं चाहते है और उनको मजा आता है। आज के समय पर सबसे ज्यादा हाईएस्ट टीआरपी एआईबी रोस्ट को लेकर ही है। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें एब्यूज करना चाहिए तो उन्होंने किया। हर किसी को अपने दिल की बात बोलने का हक़ है।"​

​ सिर्फ इतना ही नही राखी ने इसके बाद यह स्वीकार करने से भी इंकार कर दिया कि जो गालियां करण और रणवीर शो में देते दिख रहे हैं वह उन्होंने दी है बल्कि इस मामले में राखी का मानना है कि यह उनके साथ किसी ने धोखा किया है और उनकी आवाज में गालियां डब कर के परोस दी हैं।

राखी ने कहा, "​करण जौहर और अर्जुन कपूर को वह बहुत अच्छे से जानती हैं और वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं वह ऐसे पब्लिसिटी के लिए सबके सामने गाली दे ही नहीं सकते। बल्कि उनके साथ धोखा किया गया है और उनकी आवाज में गालियां डब की गई हैं।"

End of content

No more pages to load