एक और तो सोनम कपूर इन दिनों स्वाइन फ्लू से ग्रसित है ही, वहीं दूसरी और खबरों के अनुसार सलमान खान भी फ्लू से बचने के लिए होमियोपैथीक उपचार ले रहे हैं।
दरअसल सलमान खान और सोनम कपूर एक साथ अपनी आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग राजकोट में कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान जब सोनम कपूर की तबियत ख़राब होने पर जाँच पड़ताल के दौरान उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद तुरंत फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।
सोनम को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद सलमान समेत फिल्म की पूरी टीम चौकन्नी हो गई है और यह बीमारी किसी और को ना हो इसके लिए पूर्ण चेक अप करवाया गया है।
सुनने में आया है कि सलमान खान ने इस बीमारी से बचने के लिए पहले से ही होमियोपैथी उपचार भी शुरू कर दिया है, ताकि बीमारी के विषाणु उन्हें न छू सकें।
Tuesday, March 03, 2015 16:08 IST