Bollywood News


​स्वाइन फ़्लू से बचने के लिए सलमान ने लिया होमियोपैथीक उपचार का सहारा?​

​स्वाइन फ़्लू से बचने के लिए सलमान ने लिया होमियोपैथीक उपचार का सहारा?​
​​एक और तो सोनम कपूर इन दिनों स्वाइन फ्लू से ग्रसित है ही, वहीं दूसरी और खबरों के अनुसार सलमान खान भी फ्लू से बचने के लिए होमियोपैथीक​ उपचार ले रहे हैं​।​​

दरअसल सलमान खान और सोनम कपूर एक साथ अपनी आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग राजकोट में कर रहे थे। लेकिन ​इसी दौरान जब सोनम कपूर ​की तबियत ख़राब होने पर जाँच पड़ताल के दौरान उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई​।​ इसके बाद तुरंत ​फिल्म की ​शूटिंग रोक दी गई​।​

​सोनम को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद ​सलमान समेत फिल्म की पूरी टीम ​चौकन्नी हो गई है और यह बीमारी किसी और को ना हो इसके लिए पूर्ण चेक अप करवाया गया है।​

सुनने में आया है कि सलमान खान ने इस बीमारी से बचने के लिए पहले से ही होमियोपैथी उपचार​ भी शुरू कर दिया​ है​, ताकि बीमारी के विषाणु उन्हें न छू सकें।​

End of content

No more pages to load