फिल्मों में अभिनय से लेकर कमजोर सामान्य ज्ञान, और खुद पर बने जोक्स के अलावा इन दिनों आलिया भट्ट एक और चीज को लेकर चर्चा में है और वह है उनका मीडिया पर भड़क जाना।
दरअसल आलिया भट्ट हाल ही में एक इवेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस दौरान सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब अचानक एक पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछ लिया कि 'होली क्यों मनाते हैं? इस सवाल को सुनते ही आलिया पत्रकारों पर भड़क उठी।
यह सवाल आलिया को पसंद नहीं आया और वह मीडिया पर भड़क गई। इसके बाद आलिया ने उलटे पत्रकारों पर ही सवाल दागने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा, "क्या आपको पता है कि दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति कौन है? या फिर आप यह जानते हैं कि चाइना का राष्ट्रपति कौन है?"।
इसके बाद आलिया जाकर अपनी गाडी में बैठ गई और मीडिया ने भी उन्हें अकेला छोड़ देना बेहतर समझा।
Wednesday, March 04, 2015 16:44 IST