सुनने में आया है कि करीना कपूर करण जौहर की फिल्म 'ब्रदर्स' में एक आइटम नंबर पर ठुमके लगाती नजर आएंगी। जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी कर ली है। वरुण धवन के साथ काम करने से मना करने वाली करीना की जोड़ी सिद्धार्थ के साथ कैसी लगेगी यह तो नंबर के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में होंगे।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और एक्ट्रैस करीना कपूर हाल ही में हार्पर बाज़ार मैगजीन के कवर पेज पर साथ नज़र आए थे। मैगजीन के इस स्पेशल एडिशन पर छपी दोनों की तस्वीर बेहद आकर्षक लग रही थी। 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' का हिंदी रीमेक यह फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।
Wednesday, March 04, 2015 16:44 IST