Bollywood News


​ऋतिक की पूर्व पत्नी ​सुजैन ने पुणे में ख़रीदा 16 करोड़ का ​शानदार ​पेंटहाउस?

​ऋतिक की पूर्व पत्नी ​सुजैन ने पुणे में ख़रीदा 16 करोड़ का ​शानदार ​पेंटहाउस?
​सेलिब्रिटी, इंटीरियर डेकोरेटर और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खाना ऋतिक से तलाक के बाद से ही लगातार किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। एक बार फिर से सुजैन चर्चा में है, और इस बार उनके चर्चा में होने का कारण है कथित तौर पर उनके द्वारा एक पेंटहाउस का ख़रीदा जाना।​​

कहा जा रहा है कि सुजैन ने पुणे में एक पेंटहाउस ख़रीदा है। जिसकी कीमत 16 करोड़ के आस-पास है। ​सुजैन के करीबी एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, "हाँ उन्होंने पुणे में एक पेंटहाउस खरीदा है। यह ​कल्याणी नगर​ के​ ट्रम्प टावर्स​ में स्थित है। जिसकी कीमत 16 से 17 करोड़ के बीच है। ​वह अब अपने व्यापार को और बढ़ाने पर विचार कर रही है और उन्होंने यह पेंटहाउस सिर्फ इन्वेस्टमेंट के लिए खरीदा है।"​

ट्रंप टॉवर यूएस के बिजनेस टायकून डॉनल्ड ट्रंप का प्रोजेक्ट है। 22 मंजिला इस रहवासी ट्विन टॉवर में 44 लग्जरी सिंगल फ्लोर हैं। आपको बता दें कि ऋतिक से अलग होने के बाद सुजैन कुछ समय के लिए जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित सैवन बंगलों में शिफ्ट हुई थीं।​​​​

​ सुजैन का मुंबई में खुद का कॉन्सेप्ट स्टोर मौजूद है। हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल इंटीरियर डेकोर कंपनी के द्वारा क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर साइन किया गया था। सुजैन ने कंपनी के लिए पुणे में स्थित उनकी प्रॉपर्टी में एक सेंपल भी तैयार किया था।​​

​​ वहीं खबर है कि पिछले साल ऋतिक ने भी पुणे में रियल स्टेट सेक्टर में अच्छा निवेश किया था। जानकारी के अनुसार ऋतिक पुणे के आसपास प्रापर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।

End of content

No more pages to load