कैटरीना कैफ इन दिनों अभिषेक कपूर की आगामी फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनके कथित प्रेमी रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण के साथ अपनी फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि कैट अपनी फिल्म की शूटिंग से कुछ समय मिलने पर रणबीर से मिलने दिल्ली गई थी। अब सुनने में आ रहा है कि उस दौरान कैट होटल के जिस रूम में रुकी थी उसका बिलकुल अगला रूम किसी और का नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण का था।
एक सूत्र का कहना है, "कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर काफी समय से एक दूसरे से दूर रह रहे थे क्योंकि वे दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे। इसीलिए जैसे ही कैट की फिल्म का कश्मीर शिड्यूल खत्म हुआ, उन्होंने रणबीर से मिलने के लिए दिल्ली के लिए उड़ान भर ली। रणबीर दिल्ली में दीपिका के साथ फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग कर रहे थे। इसी मौके पर रणबीर के क्रू के एक मेंबर ने पार्टी आयोजित की और कैट भी वहां उपस्थित थी ऐसे में दीपिका और कैट एक दूसरे के अगल-बगल वाले रूम में रुकी थी।"
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उस वक्त रणबीर भी उसी होटल में थे और कैट के साथ ही ठहरे हुए थे। वहीं एक और सूत्र का कहना है, "कैट को उनके रुकने के इंतजाम से कोई समस्या नहीं थी और उन्हें उस फ्लोर पर रुकने में भी कोई परेशानी नहीं थी जिस पर दीपिका रुकी हुई थी।"
सूत्र ने आगे बताया, "हालाँकि ये दोनों अभिनेत्रियां आपस में दोस्त नहीं हैं लेकिन फिर भी कैट को दीपिका के अगले सुइट में रुकने में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई यह थोड़ी चौकाने वाली बात है।"
इस बारे में कैट से बात नहीं हो पाई है।
दिल्ली में कैट-रणबीर और दीपिका के बीच थी सिर्फ एक दीवार?
Tuesday, March 10, 2015 17:27 IST


