पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री दत्ता निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' में शामिल हो गई हैं। उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी को फिल्म में उनका लुक पसंद आया है।
लारा को पति महेश भूपति से बेटी सायरा (3 साल) है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, "नया दिन, नई फिल्म। पहले दिन 'फितूर' के कलाकारों व कर्मचारियों से जु़डकर खुश हूं। मेरे परिधान को बेटी ने हरी झंडी दे दी है, तो मैं तैयार हूं।"
'फितूर' में कैटरीना कैफ, रेखा और आदित्य रॉय कपूर भी हैं।
Wednesday, March 11, 2015 13:21 IST