अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'आगरा का डाबरा' में जॉन अब्राहम और निर्देशक शूजीत सरकार के साथ काम करने जा रहे हैं। वह इस साथ को 'घर वापसी' बताते हैं।
वह इससे पहले उनकी 'विक्की डोनर' फिल्म में काम कर चुके हैं। आयुष्मान ने बताया कि मेरी अगली फिल्म 'आगरा का डाबरा' जॉन और शूजीत के साथ है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है।
जॉन के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले आयुष्मान अब तक 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' जैसी फिल्में कर चुके हैं। अपनी पिछली फिल्मों की असफलता के बाद आयुष्मान काफी परिपक्व हो गए हैं।
वह हाल में 'दम लगाके हईशा' में नजर आए, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। आयुष्मान ने कहा कि मैंने अब फैसला किया है कि मैं आराम से सोच-समझकर सही फिल्म चुनूंगा। मैंने अपनी गलतियों से सीखा है।
आयुष्मान की नजर में जॉन का साथ 'घर वापसी' जैसा
Tuesday, March 17, 2015 13:59 IST


