Bollywood News


​बॉक्स ऑफिस: अनुष्का की 'एनएच10' ने तीन दिनों में कमाए 13 करोड़​

​बॉक्स ऑफिस: अनुष्का की 'एनएच10' ने तीन दिनों में कमाए 13 करोड़​
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच 10' ने पहले तीन दिनों में 13 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़, दूसरे दिन 4.50 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 5.45 करोड़ की कमाई करने के बाद कुल मिलाकर 13 करोड़ की कमाई की।

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच 10' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही प्रतिक्रिया पर प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों का बोलबाला होना शुरू हो गया है। वह भी अब सिल्वर स्क्रीन पर एक अच्छी ओपनिंग करवाने में कामयाबी हांसिल कर रही हैं। 'एनएच 10' ने पहले ही दिन 3.25 ​रूपये की कमाई की। वहीं इस से पहले प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' ने 7 ​करोड़ और रागिनी 'एमएमएस 2' ने आठ करोड़ की कमाई की थी।"

​महिला केंद्रित फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलते देख व्यापार विश्लेषक भी काफी खुश हैं। तरण आदर्श कहते हैं, ​​अभी तक चले आ रही परंपरा के अनुसार महिलाओं पर आधारित डार्क और एडल्ट फ़िल्में सफल नहीं होती। 'बदलापुर' के बाद 'एनएच10'​ ने अच्छा व्यापार किया है। यह एक स्वस्थ परंपरा है।

End of content

No more pages to load