सनी लियोन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'एक पहेली लीला' के लिए राजस्थान में शूटिंग कर कर रही है। यहीं पर उस वक्त सबको परेशानी का सामना करना पड गया जब एक दृश्य के दौरान सनी को त्वचा का संक्रमण हो गया।
इस दृश्य में सनी को नदी से बर्तन में पानी भरना था और फिर घास में लेटने का दृश्य देना था। लेकिन इसी दौरान सनी को स्किन पर चकते पड़ने शुरू हो गए और वह धीरे-धीरे बढ़ते चले गए। समस्या बढ़ते देख निर्माताओं ने डॉक्टर् को बुलाया और सनी का इलाज करवाया।
इस दौरान काफी समय तक शूटिंग रोकनी पड़ी और उनके ठीक होने के बाद ही दोबारा शूटिंग शुरू हो सकी।
'एक पहेली' के सेट पर सनी को हुआ त्वचा संक्रमण, रोकनी पड़ी शूटिंग
Tuesday, March 17, 2015 13:59 IST


