जाने माने अभिनेता और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के पूर्व अध्यक्ष ओम पुरी भारतीय फिल्मों में अपशब्दों के प्रयोग के खिलाफ हैं। पुरी एक राजनैतिक कॉमेडी फिल्म 'जय हो डेमोक्रेसी' में नजर आएंगे।
यह पूछने पर क्या केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा अपशब्दों पर प्रतिबंध के प्रति इतना सख्त होना चिंता का विषय है? पुरी ने कहा, "अगर आप फिल्म में एक अपशब्द 10 बार प्रयोग करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी फिल्म हिट है। अब यह एक फैशन बन गया है। सेंसर बोर्ड सही कर रहा है। एक फिल्म में अपशब्द देने का मतलब यह नहीं है कि फिल्म सफल होगी।"
उन्होंने कहा, "मैं इसके पक्ष में नहीं हूं क्योंकि बहुत से बच्चे और महिलाएं फिल्में देखते हैं। यह जरूरी नहीं है कि हर खलनायक अपशब्दों का प्रयोग करे। मेरे मुताबिक, फिल्मों में अपशब्दों से भरी भाषा के प्रयोग की अनुमति नहीं होनी चाहिए।"
रंजीत कपूर निर्देशित 'जय हो डेमोक्रेसी' में अन्नू कपूर, सीमा बिस्वास, आदिल हुसैन और सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। पुरी को यकीन है दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी।
Saturday, March 21, 2015 15:13 IST