फिल्ममेकर बॉबी खान का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'एक पहेली लीला' के लिए सनी लिओन ही उनकी एकमात्र पसंद थी। वे कहते हैं कि सनी इस रोल के लिए बेस्ट थीं। उनको यह रोल सूट करता है। फिल्म में उनके काम को लेकर मुझे बहुत भरोसा है।
बॉबी ने कहा, "मेरे लिए यह फिल्म बहुत खास है। फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास बहुत पहले से थी और लीला के रोल के लिए सनी ही मेरी एक मात्र पसंद थीं। उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया है। दर्शक सनी को फिल्म में एक नए अवतार में देखेंगे। सनी आज से पहले कभी ऐसी नहीं दिखी हैं।"
एक चर्चित इंडो-केनेडियन एडल्ट फिल्म स्टार रहीं सनी के लिए बॉबी ने कहा, "सनी बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए अपने आप को बिलकुल बदल लिया है, अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए बहुत मेहनत की है। दर्शकों को यह फिल्म में नजर आएगा।"
Monday, March 23, 2015 16:26 IST