गायिका-हास्य कलाकार सुगंधा मिश्रा को लता मंगेशकर की हूबहू नकल करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कुछ दिन पहले एक चर्चित पुरस्कार समारोह में भी लता की नकल उतारी। इस पुरस्कार समारोह का प्रसारण रविवार को टेलीविजन पर हुआ। सुगंधा ने यह हरकत जावेद अख्तर, इला अरुण, उषा उत्थुप और शंकर महादेवन जैसी नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में की।
पुरस्कार समारोह में उपस्थित लोकप्रिय गायिका अलका याग्निक को यह बात नागवार गुजरी। वह दंग रह गईं। इस विषय में जब आईएएनएएस संवाददाता ने उनसे संपर्क किया तो वह अपनी आदर्श गायिका की खिल्ली उड़ाए जाने से काफी आहत व नाखुश दिखीं।
अलका ने कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लगा। यह अच्छा मजाक नहीं था। इसके बावजूद यह चलता रहा। संगीत जगत अपनी भारत रत्न प्राप्तकर्ता का अपमान करने के लिए आया है। लताजी देवी हैं। कम से कम उनको तो बख्श देना था। उन्हें (खिल्ली उड़ाने वालों को) शर्म आनी चाहिए।
वहीं संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि पूरा संगीत और फिल्म जगत लताजी को दिलोजान से प्यार करता है। मैं उनकी नकल उतारे जाने की हरकत से हैरान हूं। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। मुझे सच में लगता है कि यह कुछ ज्यादा हो गया। लता दीदी को भारत रत्न मिला है। उनसे जुड़ी किसी भी चीज का मजाक के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इस पूरे मामले पर लता मंगेशकर ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि यह एक आजाद देश है। हर कोई अपना और दूसरों का मनोरंजन करने के लिए स्वतंत्र है।