Bollywood News


'बदन दिखाऊ' आइटम सॉन्ग से राधिका को परहेज

'बदन दिखाऊ' आइटम सॉन्ग से राधिका को परहेज
विषयपरक फिल्मों में अभिनय करने के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे कहती हैं कि वह ऐसा आइटम सॉन्ग नहीं करेंगी, जिसमें महिलाओं को उपभोग की वस्तु बनाया जाए।

यह पूछे जाने पर कि क्या आप बॉलीवुड में आइटम सान्ग करने की इच्छुक हैं? राधिका ने बताया, यह सब इस पर निर्भर करता है कि यह क्या है। आइटम नंबर क्या है? यह एक गाना और नृत्य दृश्य ही तो है। लेकिन आप अगर एक महिला को उपभोग की वस्तु बनाकर पेश करते हैं और उसमें कम कपड़ों वाला डांस है, तो मुझे यह पसंद नहीं है। मैं इसे नहीं करूंगी।"

सात भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकी राधिका फिल्मोद्योग में महिलाओं और पुरुषों के समान मेहनताने की वकालत करती हैं। उन्होंने कहा, यहां असमानता है। पुरुष अभिनेताओं को ज्यादा मेहनताना मिलता है। मुझे यह अच्छा नहीं लगता। बहुत सारी असमानताएं हैं...मुझे बुरा लगता है।

End of content

No more pages to load