इन दिनों फिल्म जगत से जुडी सशक्त महिला दीपिका पादुकोण 'वुमन एम्पावरमेंट' पर आधारित एक शार्ट फिल्म से चर्चा में हैं। वह फिल्म में महिलाओं से जुड़े अधिकारों के प्रति आवाज उठाती नजर आ रही हैं।
इस शार्ट फिल्म 'माय चॉइस' का निर्माण 'वोग सशक्त अभियान' के तहत वोग द्वारा किया गया है। निर्देशक होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भारत की अलग-अलग पृष्ठभूमि से जुडी महिलाएं नजर आ रही हैं।
इस ब्लैक एंड व्हाइट शार्ट फिल्म में अलग-अलग पृष्टभूमि और संस्कृति से संबंध रखने वाली 99 महिलाओं को दिखाया गया है, फिर चाहे वह अभिनेत्री हो, हेयरड्रेसर हो, या एक मजदूरी करने वाली महिला हो।
फिल्म महिलाओं के जन्मसिद्ध अधिकारों के बारे में बात करती है। यहाँ उनसे जुड़े हर उस मुद्दे को उठाया गया है जिसके लिए उन्हें बदलने और दबावपूर्वक करने के लिए मजबूर किया जाता है। फिर चाहे वह कपडे पहनने का ढंग हो, जिंदगी के अहम फैंसले लेने का हक़ हो, शादी का मुद्दा हो, या पसंद ना पसंद की बात हो, यह फिल्म उसके जीवन से जुडी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज की आजादी की मांग को रखती है।
Monday, March 30, 2015 18:06 IST