किसी भी बॉलीवुड के चहेते कलाकार की फिल्म की शुरुआत से पहले ही उसके बारे में खबरें फैलनी शुरू हो जाती हैं और आधिकारिक तौर पर घोषणा होने से पहले तरह-तरह की अफवाहें सामने आती हैं। ऐसी ही एक अफवाह सुनने को मिली थी कि करण जौहर की अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' में अलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भाई-बहन के किरदार में नजर आएँगे लेकिन अब इन खबरों पर पानी फिर गया है।
सुनने में आ रहा है कि शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक लव-ट्राएंगल होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान दो भाइयों के किरदारों में होंगे और आलिया उनकी प्रेमिका होगी।
वहीं अगर खबरों पर गौर किया जाए तो फिल्म में सिर्फ आलिया दो-दो अभिनेताओं के साथ रोमांस ही नहीं फर्माएंगी बल्कि उनके पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के साथ कुछ इंटीमेट दृश्य और किसिंग दृश्य भी होंगे।
Tuesday, March 31, 2015 13:11 IST