इस से पहले सनी देओल ने करण जौहर के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें वह करण को लेकर तीन-तीन फिल्मों की डील साइन करना चाहते थे। वहीं सनी ने 2010 में करण के एक साल तक फिल्मों में शुरुआत की भी जानकारी दी थी लेकिन वह सम्भव नहीं हो पाया। कहा जा रहा था कि सनी के साथ फिल्म 'ग़दर: एक प्रेम कथा' बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा पहले करण के लिए किसी फिल्म को तैयार करने वाले थे लेकिन वह भी नहीं हो पाया।
अब कहा जा रहा है कि सनी देओल अपने बड़े बेटे के लिए किसी मंझे हुए और अनुभवी निर्देशक की तलाश में हैं जो करण को एक दमदार शुरुआत दे सके। इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े निर्देशकों जैस राकेश ओमप्रकाश मेहरा, इम्तियाज अली, विकास बहल से बात भी की है लेकिन वह पहले ही दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
एक सूत्र का कहना है, "राकेश इन दिनों अपनी फिल्म 'मिर्ज़ा' में व्यस्त हैं जिसे वह अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ मिलकर बना रहे हैं। वहीं बिकास 'शानदार' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। वहीं विकास के पास 'शानदार' के बाद भी एक और प्रोजेक्ट है जो कतार में है।"
करण देओल जहाँ इन दिनों अपने पापा की फिल्म 'घायल रिटर्न्स' में उनकी मदद कर रहा है वहीं दूसरी और अभिनय के सारे गुर सीखने के लिए एक्टिंग क्लासेज भी ले रहा है।