अपने निजी जीवन को बेहद निजी रखने वाले और पूछे गए पर्सनल सवालों पर बिगड़ जाने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर अब मीडिया की नहीं बल्कि खुद के माता-पिता की दखल अन्दाजी से नाराज हो गए हैं।
हालाँकि रणीबर के मम्मी नीतू और पापा ऋषि से नाराज होने का सटीक कारण तो किसी को नहीं पता है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह ऋषि द्वारा उनकी बचपन की फोटो के सोशियल साइट पर पोस्ट करने से काफी नाराज हैं। वहीं दूसरी और उनकी मम्मी नीतू ने भी होली के मौके पर इंस्टाग्राम पर रणबीर और दीपिका की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की फोटो पोस्ट की थी, जिसमें दोनों ये जवानी है दीवानी गीत पर ठुमकते नजर आ रहे थे।
नीतू द्वारा वह फोटो पोस्ट किये जाने के बाद से ही उस फोटो को लेकर काफी सुर्खिया फैली और अपनी जिन्दी में व्यक्तिगत रहने वाले रणबीर सुर्ख़ियों में आ गए थे। वहीं अब चर्चा के अनुसार रणबीर कपूर को उनकी यह बात नागवार गुजरी है।
क्या! निजी जिंदगी में मम्मी-पापा की दखलंदाजी से नाराज हो गए हैं रणबीर?
Wednesday, April 01, 2015 12:38 IST


