बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना बोरिया-बिस्तर समेट परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं। वह कहते हैं कि वह छुट्टियों के हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं।
30 वर्षीय सिद्धार्थ ने अपने प्रशंसकों को इस बारे में ट्विटर पर बताया। उन्होंने मौज-मस्ती करने के दौरान की एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, "आपके लिए छुट्टियां मनाने के दौरान की एक सेल्फी दोस्तों। साइकिल चलाना मजेदार है। परिवार के साथ समय बिताने का मौका।"
सेल्फी में सिद्धार्थ एक हरी-भरी जगह पर खड़े दिख रहे हैं। उनके पीछे एक समुद्रतट भी दिखाई दे रहा है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ आगे शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और फवाद अफजल खान भी हैं।
वह आगे 'ब्रदर्स' में भी नजर आएंगे, जो हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' (2011) का रीमेक है।

Thursday, April 02, 2015 11:55 IST