Bollywood News


​मैं कड़ी मेहनत में यकीन रखती हूं: कल्कि

​मैं कड़ी मेहनत में यकीन रखती हूं: कल्कि
​बॉलीवुड मौजूदा समय में फिल्मनिर्माण में भले ही व्यवसाय को ज्यादा महत्ता मिल गई हो, लेकिन अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि वह फिल्म के व्यवसाय को और ना ही दर्शकों दिमाग में रखकर कोई फिल्म नहीं करतीं.. कल्कि ​'​मार्गेरिटा विद स्ट्रॉ​'​​ फिल्म में​ नजर आएंगी।​

​​ यह पूछने पर कि वह अपने वाली फिल्म के व्यावसायिक पहलू को किस तरह देखती हैं, कल्कि ने कहा, `मैं कभी व्यवसाय और दर्शकों को दिमाग में नहीं रखती। मैं अपनी पटकथा और कड़ी मेहनत में यकीन रखती हूं। मुझे नहीं लगता कि यह फिल्म मुंबई के दर्शकों या समारोहों के दर्शकों के लिए है, अगर ऐसा है, तो बतौर कलाकार आप असफल होंगे।​

​​ उन्होंने कहा, `मैं अपना काम दिल से करती हूं। मैं बुद्धिजीवी सिनेमा पसंद करती हूं।`सोनाली बोस निर्देशित ​'​मार्गेरिटा विद स्ट्रॉ​'​ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी। यह फिल्म कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में जा चुकी है। कल्कि ने बताया कि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।​

​​ फिल्म में कल्कि ने मानसिक पक्षाघात से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में जीवन की सामान्य गतिविधियों के साथ उसका संघर्ष दिखाया गया है।

End of content

No more pages to load