Bollywood News


​​हीरे-जेवरात​ की दीवानी हैं ​​चित्रांगदा ​सिंह ​

​​हीरे-जेवरात​ की दीवानी हैं ​​चित्रांगदा ​सिंह ​
​फिल्मों में अकसर सादे लुक में नजर आने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है कि उन्हें हीरे-जेवरात बहुत पसंद हैं​। चित्रांगदा राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के नए स्टोर का उद्घाटन करने पहुंची थीं​।

​इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपनी भूमिका की मांग के आधार पर या विविध फैशन शो के चलते जेवर पहनती रहती हूं, जिसके चलते मुझे जेवरात खरीदने का चस्का है​।​"​

​​ उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स न केवल उच्च वर्ग के लोगों बल्कि उन लोगों को भी जेवर खरीदने का एक विकल्प मुहैया करा रहा है, जिन्हें ऊंची कीमत की वजह से जेवर खरीदना मुश्किल लगता है​।​"​

​​ सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स, जेवर निर्माण और खुदरा व्यापार के क्षेत्र में 75 साल पुराना नाम है​। इसने अपने कम वजनी जेवर लांच किए हैं, जिनकी कीमत आठ हजार रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक है​।

​​ सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक सुवणकर सेन ने कहा, "हमारे कम वजनी व हस्तनिर्मित जेवरात डिजाइन सभी उपभोक्ताओं के लिए हैं​।​ ये किसी भी अवसर पर पहने जा सकते हैं​।​"

End of content

No more pages to load