बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अब छोटे पर्दे पर आगाज की तैयारी में हैं। खुद को शॉटगन जूनियर कहने वाली सोनाक्षी का कहना है कि वह गायन रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के आने वाले सत्र की निर्णायक होंगी।
सोनाक्षी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर यह खबर दी। सोनाक्षी शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनकी इस खबर के बाद टि्वटर पर 'सोनाक्षी ऑन इंडियन आइडल जूनियर' का हैशटैग ट्रेंड करने लगा। सोनाक्षी ने शुक्रवार रात टि्वटर पर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शॉटगन जूनियर 'इंडियन आइडल जूनियर' का हिस्सा बनने जा रही है।'
सोनाक्षी ने लिखा, 'मैं 'सोनाक्षी ऑन इंडियन आइडल जूनियर' के लिए बहुत उत्साहित हूं।' सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने जा रहे शो के नए सत्र की मेजबानी हुसैन कुवाजेरवाला और आशा नेगी करेंगे।
Monday, April 06, 2015 12:07 IST