इन मोहतरमा को अपने ही साथ की दूसरी अभिनेत्री से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी है और ऐसा होता भी क्यों नहीं भला मोहतरमा ने कारनामा ही ऐसा किया था।
दरअसल ये मैडम दूसरी अभिनेत्री के प्रेमी जो कि एक बॉलीवुड अभिनेता भी हैं को अपनी न्यूड फोटो भेज रह थी। जैसे ही इस बात की जानकारी अभिनेता की अभिनेत्री गर्लफ्रेंड को लगी उन्होंने मोहतरमा को आड़े हाथों लिया और खूब खरी खोटी सुनाई। लेकिन बावजूद इसके मोहतरमा ने अभिनेत्री की बातों को हलके में लिया और फोटो भेजनी जारी रखी।
इस पर अभिनेत्री को बहुत गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे धमकी दी कि यदि उसने ऐसा करना बंद नहीं किया तो वह इन तस्वीरों को पब्लिक के बीच बाँट देगी। इसके बाद अभिनेत्री का नशा टूटा और उसने फोटो भेजनी बंद की।
इस मोहतरमा की मुलाकात अभिनेता से एक पार्टी के दौरान हुई थी और इसके बाद दोनों के दूसरे कप एसएमएस के द्वारा फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। इस दौरान अभिनेता की गर्लफ्रेंड शहर में नहीं थी।
एक सूत्र का कहना है, "अभिनेत्री ने इस अभिनेता को अपनी उत्तेजक फोटो भेजनी शुरू कर दी। लेकिन जब अभिनेता की गर्लफ्रेंड वापिस आई और उसे इस बात की भनक लगी तो उसने अभिनेत्री को चेतावनी भेजी। लेकिन इसके बाद भी वह नहीं मानी।"
इसके बाद तो अभिनेत्री ने अपना आपा ही खो दिया और उसे उसकी तस्वीरों को पब्लिक में पोस्ट करने की धमकी दे डाली। इसके बाद दोनों अभिनेत्रियों के बीच बहस भी हुई और जब मोहतरमा को अंतिम तौर पर लगा कि कहीं उसकी ये तस्वीरें पब्लिक में न पहुंच जाए तो उसने अपनी हरकत बंद की।
पहचान कौन: ये मोहतरमा, दूसरी अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड को भेज रही थी अपनी नग्न तस्वीरें
Friday, April 10, 2015 15:39 IST


