गाना 1956 में आई फिल्म `सीआईडी` के उस गाने का मॉडर्न वर्जन है जिसे उस दौरान गीता दत्त ने अपनी आवाज दी थी और वहीदा रहमान पर इसे फिल्माया गया था। इस आधुनिक गीत में वहीदा रहमान की जगह अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही है। सिर्फ गीत के बोल ही नहीं है जो उस दशक की याद दिलाते हैं बल्कि जिस तरह का माहौल, परिधान और स्टाइल गीत में दिख रहा है वह भी हमारी ऐतिहासिक फ़िल्मी परिस्थितियों को बयान करता है।
फिल्म में दिखाई दे रही गलियां, फिल्मों किरदारों की ड्रैसिंग और हेयर स्टाइल यहाँ तक कि हाव-भाव भी पूरी तरह से उसी दशक से मेल खाते हैं। गीत के बोलों पर परफॉर्म कर रही अनुष्का शर्मा 60 के दशक के परिधान और लुक में जैज़ म्युज़िक पर परफॉर्म करती दिख रही है। वहीं बैकग्राउंड में रणबीर कपूर और करण जोहर भी इस जैज़ नंबर में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में रणबीर कपूर एक स्ट्रीट फाइटर और कारण जौहर एक शातिर विलेन की भूमिका में नजर आएँगे। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvZkJlQkxXX3Z5bU0=